
प्रयागराज, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के प्रो. एन.के. शुक्ल को अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। यह जानकारी इविवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रो. एन.के. शुक्ल वर्तमान में इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन विभाग में बतौर अध्यक्ष कार्यरत हैं। इसके साथ ही प्रो. एन.के शुक्ल अधिष्ठाता कालेज डेवलपमेंट भी हैं। प्रो. शुक्ल इविवि में कुलसचिव, कुलानुशासक सहित कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
