Jharkhand

पत्रिका में लारा दत्‍ता की फोटो देकर मॉडलिंग में जाने की मिली प्रेरणा : रिया तिर्की

रिया तिर्की की फाइल फोटो

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 प्रतियोगिता में टॉप-10 में पहुंची रिया तिर्की पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता से प्रेरित होकर मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स की दुनिया में कदम रखा है। बुधवार को रांची हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इसकी जानकारी दी।

रिया तिर्कीने कहा है कि उन्हें मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स में जाने की प्रेरणा पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता से मिली। सबसे पहले एक सामान्य ज्ञान की किताब में लारा दत्ता की तस्वीर देखी और उसी समय समझ में आया कि मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स का कितना महत्व होता है। उन्होंने कहा कि वही प्रेरणा उन्हें इस मुकाम तक लाई है।

रिया ने बताया कि अगर वह मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतती हैं, तो उन्हें थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। रिया ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि झारखंड से पहली बार किसी प्रतिभागी ने मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप-10 में जगह बनाई है।

रिया ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन व्यक्तित्व, स्वभाव, व्यवहार और सामाजिक योगदान जैसी श्रेणियों में किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले में सभी 48 प्रतिभागी शामिल हुई थीं, जिनमें से 20 को अगले राउंड के लिए चुना गया। टॉप-10 के चयन के लिए रैंप वॉक और स्विम कॉस्ट्यूम राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इससे पहले रिया के रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनका भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं और तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

—————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top