HimachalPradesh

विश्व मच्छर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य में जोनल अस्पताल, धर्मशाला में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक (एम.एस.) धर्मशाला डॉ. अनुराधा शर्मा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांगड़ा डॉ. राजेश सूद ने की। कार्यशाला के दौरान एम.एस. धर्मशाला डॉ. अनुराधा शर्मा ने सद्भावना दिवस की शपथ भी दिलाई तथा भूकंप जैसी आपात स्थिति में बचाव के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर डॉ. अनुराधा शर्मा ने बताया कि विश्व मच्छर दिवस हर वर्ष 20 अगस्त को विश्वभर में मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि मच्छरों से फैलने वाली घातक बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता कितनी आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि मच्छर जनित बीमारियों के प्रति सतर्कता और बचाव के उपाय अपनाना सभी की जिम्मेदारी है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, वेस्ट नाइल और जीका जैसी घातक बीमारियां फैलाते हैं। हर साल लाखों लोग इनसे प्रभावित होते हैं तथा अनेक अपनी जान गंवा देते हैं। उन्होंने मच्छरों से बचाव हेतु व्यापक जन-जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. सूद ने यह भी बताया कि 20 अगस्त 1897 को सर रोनाल्ड रॉस ने मादा एनोफिलीज मच्छर के पेट में मलेरिया परजीवी की खोज की थी, जिससे यह प्रमाणित हुआ कि मच्छर मनुष्यों में मलेरिया फैला सकते हैं। इस ऐतिहासिक खोज ने चिकित्सा विज्ञान में क्रांति ला दी और इसी सम्मान में हर वर्ष 20 अगस्त विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top