Uttrakhand

उत्तराखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए केंद्र से 350 करोड़ मंजूर

देहरादून, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान केंद्रीय सहायता के रूप में बुधवार को 350 करोड़ की पहली किस्त मंजूर की गई है।

आधिकारिक आदेश के अनुसार इसमें 342 करोड़ कार्यक्रम फंड और 8 करोड़ प्रशासनिक फंड के अंतर्गत आवंटित किए गए हैं। इस योजना के लिए केंद्रीय सहायता के अंतर्गत कुल 702.63 करोड़ मंजूर किए गए थे। ताज़ा किस्त जारी होने के बाद उत्तराखंड को अब तक करीब 640 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जबकि 62.76 करोड़ रुपये अभी जारी किए जाने शेष हैं।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि निधियों का शीघ्र उपयोग किया जाए और वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सिंगल नोडल एजेंसी (एसएनए) खातों को बंद कर शेष राशि वापस की जाए। केंद्र द्वारा जारी इस राशि से उत्तराखंड में ग्रामीण सड़कों का जाल मजबूत होगा, जिससे दूरदराज़ इलाकों के लोगों को स्कूल, अस्पताल और बाज़ार तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी।

—————-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top