नैनीताल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के तीनों राज्य विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन कराए जाएंगे। चुनाव की तिथि 15 से 27 सितम्बर के मध्य प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद घोषित की जाएगी।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट तथा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी के कुलपति प्रो. एनके जोशी भी सम्मिलित हुए।
कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि चुनाव पूरी तरह लिंगदोह समिति की संस्तुतियों और सभी कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुनिश्चित करना विश्वविद्यालयों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। निर्णय लिया गया कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करेंगे तथा कॉलेज स्तर पर प्राचार्य लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
निदेशक उच्च शिक्षा को महाविद्यालयों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कुलपतियों ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे शैक्षणिक वातावरण की गरिमा बनाए रखते हुए जिम्मेदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
