
बलिया, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए और इंडिया ब्लाक के तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद तस्वीर साफ हो गई है। मगर बहुजन समाज पार्टी किस पाले में जाएगी, इस पर से धुंध छंटनी बाकी है। क्योंकि अभी तक बसपा की ओर से कोई साफ संकेत नहीं मिले हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह बलिया के रसड़ा का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुधवार को वे बाढ़ राहत सामग्री लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उनसे जब पूछा गया कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में बसपा का क्या स्टैंड रहेगा तो जवाब में उन्होंने जो कहा, उससे साफ संकेत मिले की बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी तक तय नहीं किया है। मायावती के बेहद करीबी नेताओं में शुमार बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि उनके पार्टी की मुखिया समय आने पर रुख स्पष्ट करेंगी। क्योंकि वे खुद बताती हैं। ट्वीट भी करती हैं। थोड़ा इंतजार कीजिये। सब क्लियर हो जाएगा। उनकी तरफ से जो भी संदेश आएगा, उसी मुताबिक हम काम करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
