
पूर्वी चंपारण,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वाहन 10:00 बजे से मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में किया जाएगा,जिसकी तैयारी को लेकर पूर्वी चंपारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर नितिन त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
बैठक में सहायक नियंत्रक माप एवं तौल,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,श्रम विभाग के पदाधिकारी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सचिव विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि सभी सुलहनीय वादों को पदाधिकारीगण चिन्हित करें एवं उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को अगले दो दिनों में उपलब्ध करा दें।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, धारा 138 एनआई एक्ट मामले, ट्रैफिक चालान के मामले,वाहन दुर्घटना दावा सिविल सूट, मापतौल, श्रम वाद, बैंक ऋण वसूली मामले, नीलम पत्रवाद इत्यादि से संबंधित मामलों का निपटारा निः शुल्क किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
