Uttrakhand

कोसी नदी में डूबने से अल्मोड़ा निवासी 4 नाबालिग बच्चों के पिता की मौत, परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़

शव बरामद करती खैरना पुलिस एवं इनसेट में मृतक।

नैनीताल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के खैरना पुलिस चौकी क्षेत्र में काकड़ीघाट शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति की मंदिर जाने के लिये नदी पार करते हुए बहने से मौत हो गयी। मृतक चार नाबालिग बच्चों का पिता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के ग्राम ओखिना, पोस्ट बेड़गांव, ब्लॉक ताड़ीखेत के निवासी 40 वर्षीय दान सिंह मंगलवार अपराह्न काकड़ीघाट स्थित कर्कटेश्वर महादेव शिव मंदिर के मंदिर दर्शन को आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बहते हुए गहराई में समा गए।

जानकारी मिलते ही खैरना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक प्रकाश मेहरा व आरक्षी जगदीश धामी के नेतृत्व में मौके पर पहुँची और खोज एवं बचाव अभियान चलाकर शव को मंदिर से लगभग सौ मीटर दूर बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दान सिंह जयपुर के एक होटल में काम करते थे और करीब डेढ़ माह पूर्व ही घर लौटे थे। उनके निधन से पत्नी और चार नाबालिग बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में कोसी नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे उसे पार करना जोखिमपूर्ण हो जाता है। पुल के मंदिर से कुछ दूरी पर होने के कारण लोग नदी पार करने के लिये जोखिम उठाते हैं। लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top