RAJASTHAN

जैन समाज का पर्वाधिराज पयुर्षण महापर्व शुरू, संवत्सरी 27 को

jodhpur

जोधपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्याग, तप एवं क्षमा के परिचायक जैन धर्म के आठ दिवसीय पर्व पर्युषण की आराधना बुधवार से शुरू हो गई। इस दौरान आठ दिन तक चातुर्मास स्थलों पर जैन-श्रावक नवकारसी, चौरसी, उपवास, एकासन, आयंबिल तप आराधना करेंगे। अंतिम दिन 27 अगस्त को संवत्सरी महापर्व की आराधना होगी।

आत्मशुद्धि और आत्मावलोकन का प्रमुख महापर्व पर्युषण आज से शुरू हो गया जो 27 अगस्त तक श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। जैन साधु-साध्वियों के सान्निध्य में चातुर्मास स्थलों पर पर्युषण महापर्व से जुड़े विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में पर्युषण महापर्व क्रिया भवन में मनाया जा रहा है। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि जैनाचार्य तपोरत्नसुरीश्वर महाराज के शिष्यरत्नों आदि ठाणा के सानिध्य में पर्युषण महापर्व के दौरान विविध धार्मिक क्रियाएं आयोजित होंगी।

वहीं जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से पर्युषण महापर्व साध्वी मणिप्रभा व साध्वी वैराग्यनिधि के सान्निध्य में पाल रोड उद्यान अपार्टमेंट के पास संघ के भवन में मनाया जाएगा। श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश के आज्ञानुवर्ती साधु साध्वियों के सान्निध्य में आज पर्युषण महापर्व देश भर में ज्ञान, ध्यान, प्रवचन, स्वाध्याय, त्याग, तपस्या, उपवास, अठाई, मासखामण आदि करके मनाया जा रहा है। जोधपुर के चार विभिन्न स्थानों पर चातुर्मास के दौरान आचार्य नानेश मार्ग स्थित समता भवन में शासन दीपिका साध्वी मुक्तिप्रभा महाराज के सान्निध्य में साध्वी अर्चिताश्री महाराज, पाल रोड, रुपनगर अरिहन्त नगर स्थित सुराणा भवन में शासन दीपिका साध्वी मनन प्रज्ञा के सानिध्य में धार्मिक क्रियाएं शुरू हुई। सभी स्थलों पर साध्वीजनों द्वारा प्रवचन के पूर्व अन्तगढ़ सूत्र का वाचन एवं प्रथम आचार्य हुकमीचन्द महाराज की जीवनी रखी गई।

नागोरीगेट के बाहर मुहताजी मंदिर तीर्थ में साध्वी अमितगुना व साध्वी पीयूषपूर्णा के सानिध्य में आत्मावलोकन एवं आत्मशोधन के प्रतीक पर्व पर आठ दिन तक रोजाना प्रभु भक्ति व अन्य कार्यक्रम होंगे। साध्वी कल्पलता, साध्वी सौम्यगुणा एवं साध्वी वैराग्यगुणा के सान्निध्य में उजी तारा त्रिस्तुतिक जैन संघ भवन, अमरनगर में पर्युषण के दौरान 22 अगस्त तक ज्ञानवर्णनीय कर्म पूजन, पाश्र्वनाथ प्रभु पंच कल्याणक पूजन एवं राजेंद्र सूरीश्वर पूजन होगा।

तेरापंथ समाज की साध्वी सत्यवती के सानिध्य में सरदारपुरा डी रोड स्थित मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल और साध्वी कुंदन प्रभा के सानिध्य में पाल रोड अमर नगर तेरापंथ सभा भवन में पर्युषणा आराधना शुरू हो गई है। चातुर्मास व्यवस्था समिति-2025 के तत्वावधान में गुलाब नगर स्थित पाश्र्व सभा भवन, गुलाब नगर जैन मंदिर में व्याख्यान वाचस्पती आचार्य विजय रामचन्द्र सूरीश्वर महाराज समुदाय से मुनि औदार्य रूचि विजय एवं मुनि तथाकार विजय महाराज आदि ठाणा-2 एवं साध्वी भगवंत आदि ठाणा-3 के सानिध्य में पर्यूषण पर्व की आराधना शुरू हुई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top