
– परिजनों का आरोप पुलिस हत्या को हादसा बता रही, अभी तक नहीं लिखी रिपोर्ट
मुरैना, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अपनी बहन के साथ खेत पर मां को चाय देने जा रही किशोरी को गांव के ही एक युवक ने अपनी गाडी से टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। बड़ी बहना का आरोप है कि टक्कर मारने वाला गांव का युवक है, वह पिछले एक महीने से उसकी बहन को परेशान कर रहा था। घटना के दिन जब वह उसने उसकी गाडी पर बैठने से मना किया तो उसने टक्कर मारकर बहन को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। परिजनों का कहना है कि थाने गए लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी।
पुलिस इस हत्या को हादसा बता रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस के ग्राम कुर्रोली गांव का है।
जानकारी के अनुसार कुर्रोली निवासी 15 बर्षीय किशोरी की मौत हुई है। सोमवार को किशोरी अपनी बडी बहन रूबी जाटव के साथ अपनी मां को खेत चाय देने जा रही थी। तभी रास्ते में मोनू जाटव ने उसे रोक लिया। उससे गाड़ी पर बैठने को कहा। बहन ने इंकार कर दिया। इस पर वह भडक़ गया और टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद उसने वाहन को रोका नहीं बल्कि करीब 20 फीट तक गाडी के साथ घसीटते हुए ले गया। घटना को अंजाम देकर वह भाग गया। परिजन उसे मुरैना अस्पताल लेकर आए। चौट ज्यादा होने से उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस को घटना पता चली तो मौके पर पहुंची।
किशोरी का पिता छविराम जाटव ने बताया कि मोनू नाम का लडक़ा मेरी बेटी को पिछले एक महीने से परेशान कर रहा था। उसे रास्ते मे छेड़ता था। मैने विरोध किया तो मुझे भी मारने का प्रयास किया। एक दिन पहले ही उसने मेरी बेटी को धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसे जान से मार देगा। उसने जैसा कहा वैसा ही कर दिया। लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर नहीं की है।
किशोरी की बड़ी बहन रूबी का कहना है कि मैं अपनी बहन के साथ मां को चाय देने जा रही थी। तभी रास्ते मे मोनू ने रोक लिया। वह जबरन मेरी बहन को गाड़ी पर बैठाने लगा।उसने मना कर दिया। इसके बाद मोनू ने अपनी गाडी से बहन को टक्कर मार दी। बहन काफी दूर तक गाडी के टायरो मे लिपटी गई। उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई। मोनू ने मेरी बहन की हत्या की है।
पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट से एक किशोरी की मौत हुई है। परिजनों के जो आरोप है, उसे जांच मे शामिल कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
