
रांची,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने संत जेवियर कॉलेज द्वारा राज्य में चुनाव संबंधित ज्ञान, अभिवृत्ति और अभ्यास (केएपी) एंडलाइन सर्वेक्षण के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीसरे पक्ष की ओर से कराए जाने वाले ऐसे सर्वे मतदाताओं के हित के लिए बनाए जाने वाले नीति निर्देशों में सहायक सिद्ध होते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेे कहा कि इस तरह के सर्वे मतदाताओं की ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहार को समझने में मदद करता है। साथ ही मतदान के प्रति उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी का स्तर एवं निर्वाचन प्रणाली में उनकी भागीदारी की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने में सहायक होती है।
इस अवसर पर संत जेवियर कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ. सीमा अखौरी ने बताया कि संत जेवियर कॉलेज की टीम की ओर से चुनाव संबंधित केएपी सर्वे कराया जा रहा है, जिसमें पांच मास्टर ट्रेनर और 30 जांचकर्ता झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों के रैंडमली चयनित 20 विधानसभा क्षेत्रों के 60 मतदान केंद्रों के लगभग 1800 लोगों से बात करेंगे एवं निर्वाचन से संबंधित जानकारियों के आंकड़ों को इकट्ठा करेंगे।
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के क्रम में सर्वेक्षणकर्ता मतदाताओं का मतदान में भागीदारी, उनके अधिकारों के प्रति उनकी जागरूकता, मतदाता सूची में सूचीबद्धता एवं मतदान की प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता जैसी जानकारियों को एकत्रित करेंगें ।
इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अपर निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय सुनील कुमार सिंह, सहित केएपी सर्वे के सर्वेक्षणकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
