Jammu & Kashmir

बिलावर से चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली पंजाब के जालंधर से बरामद, चोर गिरफ्तार

Tractor trolley stolen from Billawar recovered from Jalandhar, Punjab, thief arrested

कठुआ 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस ने बिलावर थाना अधिकार क्षेत्र में चोरी हुए एक ट्रैक्टर और ट्रॉली को पंजाब से बरामद किया है। जोकि 04 जनवरी 2025 को चोरी हुआ था। और इस संबंध में एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया हे।

जानकारी के अनुसार 04-01-2025 को शिकायतकर्ता सिमरो देवी पत्नी शाम लाल निवासी बग्गन तहसील बिलावर जिला कठुआ से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि उसका ट्रैक्टर और ट्रॉली जिसका पंजीकरण संख्या जेके08एन-0410 है, बिलावर मोड़ से चोरी हो गया है। इस संबंध में इस थाने में एफआईआर संख्या 01/2025 यू/एस 379 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर के नेतृत्व में थाना बिलावर की पुलिस पार्टी ने अथक प्रयास किए और समय पर मानवीय हस्तक्षेप के साथ कठुआ जिले के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के बाहर विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली और इस मामले के लिए पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया। अंत में थाना बिलावर की पुलिस टीम ने आरोपी सरीफ पुत्र मस्कीन अली निवासी मंदेरन आदमपुर जिला जालंधर पंजाब को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से उक्त चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया और चोरी हुए ट्रैक्टर की कीमत 07 लाख 50,000- हजार रुपये है। जबकि मामले की आगे जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top