Haryana

सोनीपत: बाइक का संतुलन बिगड़ने से किसान की मौत

सोनीपत: पुलिस अधिकारी परिवार के सदस्यों से जानकारी लेते हुए

सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में सड़क सुरक्षा की लापरवाही एक किसान के परिवार पर दुखों

का पहाड़ बनकर टूटी। बुधवार को गांव बड़ौता के पास ऊंचे ब्रेकर से बाइक का संतुलन बिगड़

गया और 40 वर्षीय किसान मुकेश की मौके पर मौत हो गई।

मुकेश मूल रूप से बिधल गांव का रहने वाला था। वह सुबह गोहाना

से अपने खेत की धान की फसल के लिए दवाई लेने निकला था। लौटते समय सोनीपत रोड पर ऊंचे

और बिना पट्टी वाले ब्रेकर पर बाइक उछली। संतुलन बिगड़ते ही मुकेश डिवाइडर से टकरा

गया। सिर के बल गिरने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सिटी थाना प्रभारी लाल

सिंह टीम के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भेजा। उन्होंने

मृतक की पहचान मुकेश के रूप में कर परिजनों को सूचना दी। गांव के लोगों ने बताया कि

यह ब्रेकर काफी ऊंचा और चौड़ा है। चिन्ह भी नहीं लगे हैं, जिस कारण यहां आए दिन हादसे

होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यदि समय पर ध्यान दिया

जाता तो आज एक किसान की जान बच सकती थी। मुकेश विवाहित था। उसके तीन बच्चे हैं 15 साल की बेटी, 12

और 8 साल के बेटे। पिता पहले ही गुजर चुके हैं, अब बूढ़ी मां और पत्नी पर परिवार की

पूरी जिम्मेदारी आ गई है। खेती से ही परिवार का गुजारा चलता था। इकलौते कमाने वाले

की मौत से परिजनों में मातम है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top