
हमीरपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस बुधवार को जिला हमीरपुर में भी सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर जिला हमीरपुर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सद्भावना की शपथ ली। उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा इत्यादि का भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेदों को सदैव आपसी बातचीत एवं संवैधानिक माध्यमों से ही सुलझाने की शपथ दिलाई।
-0-
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
