
फरीदाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । निवेश के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना एनआईटी ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि साइबर थाना एन.आई.टी. में एन.एच.-3 निवासी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम चलाते समय एक ट्रेडिंग कंपनी की एड देखी जिसमें निवेश करके मुनाफा कमाने के बारे में बताया गया था। जिसके बाद उसने लालच में आकर उनकी वेब साइट पर अपना मोबाईल नम्बर अपडेट किया और निवेश करने बारे कहा। जिसके बाद ठगों ने उसे बातों में फंसा कर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 23 लाख 28 हजार 739 रुपए ऐंठ लिए। जिस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। साइबर थाना एन.आई.टी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए आदेश (27) वासी संजय नगर, जिला बरेली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पहले गिरफ्तार आरोपी मनोज ने आदेश का खाता खुलवाकर ठगो को दिया था। जिसके खाता में ठगी के 12 लाख 40 हजार रुपए आये थे। आदेश बरेली के एक होटल में केयर टेकर का काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
