
अनूपपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 माइंस कालोनी में अवैध बंदूक का प्रदर्शन कर रहे युवक से अचानक गोली चलने एक युवक घायल हो गये जिसे छग के मनेंद्रगढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि ढाबा में कि कृष केवट अवैध बंदूक का प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान अचानक सरफराज खान पर गोली चल गई। जो पैर में लगी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित कृष केवट को अभिरक्षा में ले लिया है। वर्तमान में पीड़ित का मनेंद्रगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है। आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
