Haryana

गुरुग्राम: सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ गरजे निगम के सफाई कर्मचारी

गुरुग्राम में अपनी मांगोंं को लेकर प्रदर्शन करते नगर निगम के सफाई कर्मचारी।

-सफाई कर्मचारियों ने शहर में किया जोरदार प्रदर्शन

गुरुग्राम, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पुराना नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर अग्रसेन चौक, सेशन हाउस, मोर चौक ,अग्रवाल धर्मशाला चौक से होते हुए पुराना नगर निगम कार्यालय पर पहुंचा। प्रदर्शन की अध्यक्षता इकाई प्रधान बसंत कुमार ने की7 संचालन सचिव धर्मेंद्र जिंगाला ने की।

प्रदर्शन से पूर्व सभा में बोलते हुए राज्य सचिव सुशीला देवी, संघ के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार, इकाई वरिष्ठ उपप्रधान सम्मी, उपप्रधान ज्ञान चंद, योग पाल, सहसचिव सीमा देवी, कोषाध्यक्ष भारत कांगड़ा, सलाहकार गब्बर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर्मचारियों के साथ लगातार वादाखिलाफी कर रही है। जिसके कारण हमें बार-बार धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। संघ ने 29 जून को विभागीय मंत्री विपुल गोयल के आवास पर प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया था। उन्होंने एक सप्ताह में मीटिंग करके सभी मांगों के समाधान का ठोस आश्वासन दिया था। एक महीना बीत जाने पर भी मांगों का समाधान नहीं किया, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री व भाजपा सरकार दलित सफाई कर्मचारियोंं की मांगों व समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जन विरोधी आर्थिक उदारीकरण की नीतियां तेजी से लागू कर रही है। जिससे लगातार महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। इस पर रोक लगाने की बजाय केंद्र व राज्य सरकार जाति व घर्म के नाम पर लोगों का ध्यान भटका अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है।

उन्होंने विरोध के शेड्यूल को सांझा करते हुए बताया कि क्रमिक भूख हड़ताल, 10-11 सितम्बर को राज्य के सभी विधयकों को ज्ञापन देनेे, 26 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। 18- अक्टूबर को हजारो की सख्या में सफाई, दफ्तर व फायर के कर्मचारी मुख्य मंत्री कैप कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगें। धरना-प्रदर्शन में प्रेस सचिव रविंदर, संगठन सचिव, प्रचार सचिव तेजपाल, मीनू देवी दया गुर्जर, सुरेंद्र टॉक, कैलाश, समीर दास, पिंकी, कमला देवी, सुनीता, किशन लाल, अशोक कुमार, चंद्र आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top