Haryana

हिसार : कैंडल मार्च में संबोधन के बीच युवक ने प्रधानमंत्री व सीएम का नाम लेकर की फायरिंग

माइक पर संबोधन के दौरान हाथ में पिस्तोल लिए आरोपी युवक।

माइक व पिस्तौल ऊपर करके चलाईं तीन गोलियां, पुलिस

पहचान व जांच में जुटी

हिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवानी जिले के ढाणी

लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा की मौत व उसकी आत्मिक शांति के लिए निकाले गए कैंडल

मार्च के समापन पर अपने संबोधन के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा

में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ-साथ हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व

मुख्यमंत्री भूपेंद्र हड़ा का नाम लेकर अपशब्द कहे। यही नहीं, इसके बाद उस युवक ने

पिस्तौल को हवा में लहराते हुए लगातार तीन फायर भी किए।

ओपन फायरिंग की ये घटना भिवानी की ढाणी लक्ष्मण

की लेडी टीचर मनीषा को न्याय दिलाने के लिए निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान हुई।

फायरिंग

करने वाला युवक कैंडल मार्च के समापन पर माइक पकड़कर लोगों को संबोधित कर रहा था। इस

घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना

है कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करवाई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सोमवार

का बताया जा रहा है, क्योंकि हांसी शहर में मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को

ही कैंडल मार्च निकाला गया था। यह कैंडल मार्च शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था।

इसके बाद मार्च आयोजित करने वाले लोग वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इसी दौरान

एक युवक अपने संबोधन के दौरान हाथ में माइक लेकर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,

विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र

सिंह हुड्डा का नाम लेकर गालियां निकालता है और उसके बाद कहा कि जो भी नेता हैं, वे

समझ जाओ, अब ऐसे ही फायर होंगे। उसके बाद एक हाथ में माइक व दूसरे हाथ में पिस्तोल

से हवा में लगातार तीन फायर करता है।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से किसी शख्स

ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद कई लोगों

ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसी कड़ी में इसका वीडियो वायरल हुआ और यह वीडियो पुलिस

के संज्ञान में आया। इस संदर्भ में जब शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर

सदानंद से बुधवार काे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में हवा में गोलियां चलाने वाले युवक

की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। युवक का हुलिया और उसकी बोली

को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में सुराग तलाश किए जा रहे हैं। एसएचओ ने कहा

कि साइबर सेल की मदद से वीडियो की लोकेशन, टाइम और सोर्स ट्रैक किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top