
कहा- अन्नदाता की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण
मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, कृषि, विद्युत, सिंचाई, सहकारिता, स्वास्थ्य, चकबंदी व अन्य विभागों के अधिकारी तथा जिलेभर से आए सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
किसानों ने बैठक में बाढ़ से प्रभावित फसल के नुकसान का मुआवजा, ऋण माफी, चारे की व्यवस्था, गिरे हुए बिजली खंभों की मरम्मत, बाढ़ग्रस्त घरों के लिए आवास, संक्रामक रोगों से बचाव हेतु दवा छिड़काव, तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग उठाई। इसके अलावा सहकारी समितियों पर खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति, खरीफ की फसल हेतु कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाओं की सुविधा भी मांगी गई।
चुनार व लालगंज क्षेत्र के किसानों ने सड़कों की जर्जर हालत पर नाराजगी जताई। वहीं बिजली विभाग से जुड़े मुद्दों में बिना उपयोग के ही भारी-भरकम बिल भेजने, ट्रांसफार्मर खराब होने तथा अधूरे विद्युत कनेक्शन जैसी समस्याएं सामने आईं। किसानों ने कहा कि इन कारणों से खेती व घरेलू जीवन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
जिलाधिकारी गंगवार ने किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। अतः उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करना होगा। जो अधिकारी लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा और आवश्यक विभागीय बैठकों के माध्यम से लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
