
मंडी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर ने की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर विषेश रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत वर्ष को सूचना एवं प्रौद्यिगिक के क्षेत्र में 21वीं शताब्दी में ले जाने की पहल की, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मत देने का अधिकार राजीव गांधी की ही देन है। इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने की शुरूआत की है जो अब बढ़कर 50 प्रतिशत है इन संस्थाओं का वित्तीय व प्रशसनिक अधिकार देकर सुदृढ़ किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी एक मिलनसार, मुदुभाषी एवं अनुशासित व्यक्ति थे ।
उन्होंने कहा कि आज राजीव गांधी हमारे बीच नहीं है। परंतु उनके सिद्धांत व नीतियां हमारे बीच कायम हैं। हम उनकी उदारवादी नीतियों के लिए सदैव याद रखेंगे। उनकी जयंती को आज देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
इस मौके पर आकाश शर्मा, कृष्णा टंडन, देविंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, योगेश पटियाल, प्रकाश कश्यप, भूप सिंह, भगवान सिंह, नामित, शिवम कुमार,शुभम, उपेंद्र शर्मा, शकुंतला कश्यप, अमित जम्बाल, देव सैणी, चंद्रवीर कांगरा और संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
