Haryana

हिसार: विश्वविद्यालय की प्र​गति में हर कर्मचारी के योगदान का विशेष महत्व : प्रो. विजय कुमार

कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यातिथि कुलसचिव डा. विजय कुमार।

गुजवि में सेवादारों के लिए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू

हिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य संस्थान की प्रगति और कार्यकुशलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर कर्मचारी के योगदान का अपना विशेष महत्व है। डा. विजय कुमार बुधवार काे गुजविप्रौवि के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से विश्वविद्यालय में कार्यरत सेवादारों के लिए शुरू हुए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए समारोह की अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की। इस अवसर पर एमएमटीटीसी के उप निदेशक डा. हरदेव सिंह, डा. अनुराग सांगवान तथा कार्यक्रम समन्वयक इंद्राज भारती उपस्थित रहे। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि सेवादार भी विश्वविद्यालय की रीढ़ हैं, जिनकी सक्रिय भागीदारी और मेहनत से ही विभागों का संचालन सहज रूप से संभव हो पाता है। एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने कहा कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों की भूमिका विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण है। गैर शिक्षक कर्मचारियों के कौशल विकास के लिए इस कार्यक्रम को डिजाइन किया गया है ताकि प्रशिक्षण के बाद यह कर्मचारी और भी अधिक विश्वास अपने कार्य कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 100 सेवादार भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में दस सत्रों का आयोजन होगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। पहले दिन एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने ‘विजिटर मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन इटिक्विटी’ विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आने वाले आगंतुकों के साथ हमारा व्यवहार पूरे विश्वविद्यालय की छवि को प्रदर्शित करता है। इसलिए आगंतुकों के साथ हम सभी का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। दूसरे सत्र में डा. सुखबीर वर्मा ने ‘हैल्थ एंड फिटनेस अवेयरनेस’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सफलता का आधार है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top