
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिठोरिया प्रखंड के सुतियाम्बे गांव में कई दिनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ था। लगातार अंधेरे में जीवन गुजार रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जीप सदस्य हिना परवीन और कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने पहल की।
बुधवार को उनके प्रयास से गांव में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिली। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने ग्रामीणों के साथ फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
ग्रामीणों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या अब खत्म हुई है। वहीं, जमील अख्तर ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। ट्रांसफार्मर के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
