Chhattisgarh

बिलासपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दाे महिलाआं की माैत, चार घायल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल महिलाआं का उपचार जारी

बिलासपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कुंगापाली में मंगलवार शाम आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। खेत से काम कर लौट रही छह महिलाएं अचानक गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आ गईं। इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। दाेनाें शवाें का आज बुधवार काे पाेस्टमार्टम के उपरांत परिजनाें काे साैप दिया गया है। वहीं घायलाें का उपचार जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय सौम्या नेती और 45 वर्षीय सुरेखा नेती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं दरसबाई कोर्रम, गीताबाई गोड, कुंवरमती और पार्वती यादव गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तेज गरज और बारिश के बीच हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहला कर रख दिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परि‍जनों को सौप द‍िया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

————–

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top