Bihar

डकैती की योजना बनाते 6 अपराधकर्मियों काे पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ़्त में अपराधी

कटिहार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 अपराधकर्मियों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधकर्मियों के पास से 3 देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और डकैती करने में प्रयोग करने हेतु लाये गए औजार बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में गंभीर कांडों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में कोढ़ा थानाध्यक्ष एवं एसटीएफ को 5-6 अपराधकर्मियों द्वारा कोढ़ा थाना क्षेत्र में किसी बड़े घटना को अंजाम दिये जाने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम गोन्दवारा में छापेमारी की और 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी में मो. जाहिद आलम (32वर्ष) पिता- मो. मतीन, ग्राम-गोन्दवारा वार्ड नंबर 02, थाना-कोढ़ा, दीपक कुमार उर्फ छोटु, (24), ग्राम-बड़ी बथना, थाना-मनसाही, सूरज सिंह उर्फ भान सिंह, (32), ग्राम-घांघ सिरसी, थाना-बख्तीयारपुर, जिला-पटना, राहुल उर्फ रौशन कुमार (25वर्ष), ग्राम-अलौलिया बिहारशरीफ, थाना-मानपुर, जिला-नालंदा, सन्टू पासवान, (32), ग्राम- सरैया, थाना-बख्तीयारपुर, जिला-पटना एवं मिथिलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार,, ग्राम-मुसापुर, थाना-कोढ़ा शामिल है।

अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, लोहे का 1 खंती, 1 ईलेक्ट्रीक कटर मशीन, 4 ईलेक्ट्रीक ब्लेड, 2 पिलास, 1 हेक्सा आरी, 1 लोहे का सरसी, 2 हथौड़ी, 2 चाकू, 2 हसिया, 1 लोहे का दबिया, 1 सलाई रिंच, 1 रेती, 4 लोहे का छेनी, 1 लोहे का कैंची, 3 पेंचकश, 2 एक्सटेंशन बोर्ड तार लगा तथा 5 मोबाईल फोन बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब उनके अपराधिक इतिहास की जांच करते हुए उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top