West Bengal

मालदह में बाढ़ राहत पर बवाल, माकपा का आरोप– तृणमूल नेता कर रहे तिरपाल की हेराफेरी

तिरपाल की हेराफेरी

कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालदह ज़िले में बाढ़ राहत सामग्री को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। माकपा ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से भेजे गए तिरपाल बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच रहे, बल्कि गुप्त रास्ते से तृणमूल समर्थकों तक पहुंचा दिए जा रहे हैं।

माकपा नेता दिव्यज्योति मिश्र ने कहा कि दक्षिण चंडीपुर से टेंट को गुपचुप मथुरापुर भेजा जा रहा है। यदि यह राहत सामग्री सही तरीके से बांटी जा रही है तो फिर इन्हें घाट से क्यों ले जाया गया? पुल के रास्ते क्यों नहीं?

भाजपा ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा।

प्रदेश महासचिव गौड़ चंद्र मंडल ने आरोप लगाया कि भूतनी इलाके में राहत के नाम पर खुली लूट हो रही है। विधायक अपनी पार्टी की कमिटी के नाम पर राहत बांट रहे हैं, लेकिन असल में इन्हीं तिरपाल को नेता-कार्यकर्ता हथिया रहे हैं।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

ज़िला उपाध्यक्ष शुभमय बसु ने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद और राजनीतिक रूप से प्रेरित आरोप है। विपक्ष और मीडिया मिलकर मानिकचक-रतुआ की स्थिति को लेकर अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं। सरकार ने जो राहत भेजी है, उसका सही बंटवारा हो रहा है।

इस बीच बाढ़ प्रभावित परिवारों में निराशा गहराती जा रही है। भूतनी, हिमानंदपुर, उत्तर व दक्षिण चंडीपुर पंचायत क्षेत्रों के लोग अब भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। शिकायत है कि उन्हें अब तक पर्याप्त टेंट और अन्य राहत सामग्री नहीं मिली है।

उधर, तिरपाल की कथित हेराफेरी का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है। बीडीओ को वीडियो भेजकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top