
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की कमेटी ऑन इंटरनेशनल टैक्सेशन की ओर से दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा की ओर से बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार का विषय बिजनेस सेटअप एंड कंपलियांस एंड इन यूएई, अ न्यूइ फ्रंटियर फॉर इंडियन सीए।
सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए शैलेश खंडेलवाल, हैदराबाद ने यूएई में व्यवसाय स्थापित करने की प्रक्रिया, वहां की कानूनी व्यवस्थाओं और भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की वैश्विक भूमिका और यूएई जैसे उभरते व्यावसायिक गंतव्यों में उनकी संभावनाओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात आज विश्व का एक प्रमुख व्यापारिक और निवेश केंद्र बन चुका है।
एसएमईएस के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं सीए
उन्होंने कहा कि दुबई और
अबूधाबी जैसे शहर वैश्विक स्तर पर बिज़नेस हब के रूप में स्थापित हो चुके हैं। यहां की कर प्रणाली सरल है, व्यवसाय करने का वातावरण अनुकूल है और विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में भारतीय उद्यमी और निवेशक यूएई की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
उन्होंने भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए उपलबध अवसरों के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कंपनी पंजीकरण, टैक्सेशन, अकाउंटिंग, ऑडिट और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के परामर्श जैसी सेवाएं देकर अपनी वैश्विक पहचान बना सकते हैं। विशेषकर छोटे और मध्यम उद्योगों (एसएमईएस) के लिए भारतीय सीए मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रांची शाखा के चेयरमैन सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि ऐसे सेमिनार चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए व्यवसायिक अवसरों को समझने और अपने कौशल को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
सेमिनार का संचालन सीपीई कमिटी के अध्यक्ष सीए हरेन्दर भारती ने किया। सेमिनार के अंत में रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन ने विशेषज्ञ वक्ता और काफी संख्या में उपस्थित होकर इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए सबका आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
