HimachalPradesh

भारी बारिश से भूस्खलन, दो मंजिला मकान ढहा

भूस्खलन से ढहे मकान की दीवारों पर आई दरारें।

मंडी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मॉनसून के मौसम में लगातार हो रही भारी बारिश ने मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की खडिहार पंचायत के वार्ड नंबर तीन मोल गांव में तबाही मचाई है। भूस्खलन के कारण गांव के निवासी विनय कुमार का दो मंजिला पक्का मकान पूरी तरह से ढह गया है जिससे परिवार बेघर हो गया है। पुराने मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन से गांव के कई अन्य परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। गांव के सुरेश कुमार, टेकचंद, राजकुमार, हेम सिंह, गंगाराम और नेक राम के मकानों और गोशालाओं पर खतरा मंडरा रहा है।

खडिहार पंचायत के प्रधान मनोहर लाल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित कर दिया है। उन्होंने प्रभावित परिवार के लिए तत्काल सहायता की मांग की है। मकरीडी के नायब तहसीलदार विनय ने बताया कि मौके में जाकर जायजा लिया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top