
उमरिया, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 43 के कन्नाबहरा इलाके में एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।
पाली पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात युवक अपनी मोटर साइकल से बुढ़ार नगर अपने भाई के पास जा रहा था तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी युवक घटना स्थल पर ही मौत हो गई, अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको ग्रामीणों की मदद से शहडोल जिला अस्पताल भेजा गया। बाइक चला रहा युवक हेलमेट नहीं लगाया था, यदि हेलमेट लगाया होता तो शायद बच जाता।
सूचना मिलने के बाद पहुंची घुनघुटी पुलिस शव को मर्चुरी भिजवाया और मृतक की शिनाख्त रवि सोनी पुत्र स्वर्गीय विनोद सोनी निवासी ग्राम हर्रवाह हाल मुकाम विकटगंज उमरिया के रूप में हुई एवं लिफ्ट लेकर बैठी अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
घुनघुटी चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने बताया कि कन्नाबहरा इलाके में देर रात जैसे ही एक्सीडेंट की सूचना मिली हम तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रोड में लगे जाम को खुलवाया। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
