Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से कई नदियों और नालों में आई अचानक बाढ़, भूस्खलन से यातायात बाधित

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से कई नदियों और नालों में आई अचानक बाढ़, भूस्खलन से यातायात बाधित

जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण कई नदियों और नालों में अचानक बाढ़ आ गई है, साथ ही भूस्खलन और यातायात बाधित होने की घटनाएं भी हुई हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बारिश से कई इमारतों को नुकसान पहुँचा है, अंतर-क्षेत्रीय मुगल रोड अवरुद्ध हो गया है और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है।

उन्होंने बताया कि जम्मू में मूसलाधार बारिश के कारण बान टोल प्लाजा के पास राजमार्ग का एक हिस्सा नदी की तरह बह रहा है जिससे यातायात ठप हो गया है और यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि नंदनी सुरंग में भूस्खलन के कारण यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा क्योंकि यातायात बहाल करने के लिए मलबा हटाया जा रहा था। चनैनी इलाके में भी मामूली भूस्खलन हुआ है।

उन्होंने बताया कि डोगराहॉल इलाके में बारिश के कारण जम्मू के एक स्कूल की ऊपरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी को चोट नहीं आई क्योंकि स्कूल अभी शुरू नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है क्योंकि कई निचले इलाकों में जलभराव जारी है।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पुंछ में दो और राजौरी के ऊपरी इलाकों में तीन कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भारी बारिश के बाद रामबन जिले के पांच इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से फिर से सतर्क रहने को कहा है।

किश्तवाड़ जिले में जिले के खानपुरा इलाके में मुगल मैदान के पास भूस्खलन के बाद राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया जिससे अधिकारियों को निकासी अभियान तेज करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, रियासी, सांबा और कठुआ जिलों में चिनाब, तवी, उझ और बसंतर सहित नदियाँ और नाले तेज़ गति से बह रहे हैं जिससे निचले इलाकों और बस्तियों में बाढ़ आ गई है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top