
हिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन ग्लोबल सिटी एक ऐसी परिकल्पना हैं, जिसमें महाराजा अग्रसेन द्वारा 18 महर्षियों के प्रतिनिधि रूप में स्थापित गोत्रों पर आधारित 18 नगरों की रचना होंगी। इसमें हिसार, बरवाला, भूना, फतेहाबाद, भट्टू मंडी, आदमपुर व सीसवाल गांव के क्षेत्र शामिल होंगे और यह बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना होगी।डॉ. कमल गुप्ता बुधवार काे अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस विषय में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर नई पहचान देने के लिए इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल व सांस्कृतिक धरोहर केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। अग्रोहा में अत्याधुनिक संग्रहालय स्थापित किया जाएगा, जिसमें खुदाई से मिले पुरावशेषों का प्रदर्शन किया जाएगा। इससे क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किया जाए, जिसमें अग्रोहा को एकीकृत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रणनीति शामिल हो। अग्रोहा के आसपास स्थित प्राचीन टीलों की जियो टैगिंग की जाएगी तथा इन्हें संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा, ताकि पुरातात्विक धरोहर की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना का कुल क्षेत्रफल लगभग 2,231 किलोमीटर (5,51,159 एकड़) होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अग्रसेन ग्लोबल सिटी के निर्माण से पर्यटन उद्योग, होटल एवं हॉस्पिटलिटी, रियल एस्टेट, स्थानीय व्यापार एवं रोजगार के क्षेत्र में भारी उन्नति संभव है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित सामाजिक व्यवस्था, अग्रसेन धाम, मंदिर और सांस्कृतिक संग्रहालय की स्थापना के साथ सांस्कृतिक मूल्यों से युक्त शहर होगा। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा की अग्रसेन ग्लोबल सिटी की परिकल्पना एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक मूल्यों से युक्त नगरी की है, जो विशेष रूप से अग्रवाल समाज की विरासत, उद्यमिता और सामाजिक समरसता को दर्शाती है। इस अवसर पर सुरेश गोयल धूपवाला, रामचन्द्र गुप्ता, लोकेश असीजा, राहुल सैनी, दीपक अग्रवाल, नरेश सिंघल, कृष्ण बिश्नोई, विनोद तोषावड, दीनदयाल गोरखपुरिया, केपी गुप्ता, अनुज जैन आदि उपस्थित रहे।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
