
भागलपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल एवं पूरणमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को विद्यालय स्तरीय गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिनंदन सिंह, महेश कुमर एवं सिद्धार्थ कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्देश्य कथन के क्रम में विज्ञान प्रमुख सिद्धार्थ कुमार सिंह ने कहा कि बालकों के वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए विज्ञान विज्ञान मेला विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता क्रमानुसार आयोजित की जाती है। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान मेला मेरठ में आयोजित है।
प्रतिभावान छात्र विद्यालय स्तर से सफल होते हुए राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाते हैं। प्रत्यक्ष अनुभव एवं ज्ञान से प्राप्त सीख ही विज्ञान है। बाल वैज्ञानिकों को परखने का यह पहला पायदान है। विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला से सीखने की प्रवृत्ति, चिंतन कौशल, इनोवेटिव आइडिया आदि गुणों का विकास होता है।
मौके पर राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि इसके द्वारा छात्रों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा एवं प्रतिभा का विकास होता है। नवीन सोच, सकारात्मक चिंतन एवं नवाचार का विकास ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर शिशु वर्ग से लेकर तरुण वर्ग तक के छात्रों के द्वारा विज्ञान और गणित से संबंधित अनेकों मॉडल बनाए गए। विद्यालय स्तर पर सफल प्रतिभागी क्रमानुसार विभाग, प्रांत, क्षेत्रीय स्तर पर पर सफलता के बाद राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में छात्र भाग लेते हैं। मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा और अतिथि परिचय दीपक कुमार झा के द्वारा संपादित किया गया।
मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, शशि भूषण मिश्र अखिलेश कुमार, अमन राज, रवि कुमार, सुगंधा कुमारी एवं शिशु मंदिर तथा विद्या मंदिर के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
