BUSINESS

स्टोर आधारित से एकीकृत इकाई लाइसेंसिंग की ओर बढ़ने की जरूरत : रवि गांधी

कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष रवि गांधी
कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष रवि गांधी

नई दिल्‍ली, 20 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष रवि गांधी ने बुधवार को कहा कि आधुनिक संगठित खुदरा क्षेत्र के तेजी से विकास के साथ इस क्षेत्र में नियामक सुधारों की जरूरत है। यह स्टोर आधारित लाइसेंसिंग से इकाई आधारित एकीकृत लाइसेंसिंग की ओर बढ़ रहा है।

वह उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से आज एक होटल में आयोजित ‘मासमेराइज 2025’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। खुदरा, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स पर आधारित सम्मेलन का मुख्‍य विषय ‘मेक इन इंडिया: एफएमसीजी, खुदरा और ई-कॉमर्स के भविष्य को सशक्त बनाना’ रखा है।

उन्‍होंने कहा कि स्टोर खोलने में तेजी लाने के लिए लाइसेंस-पूर्व निरीक्षण के स्थान पर लाइसेंस पश्चात निरीक्षण की ओर बढ़ने की भी जरूरत है।उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बदलाव से संगठित खुदरा विक्रेताओं के लिए व्यापार करने में आसानी में उल्लेखनीय सुधार होगा। रवि गांधी ने कहा कि आज देश में (खुदरा क्षेत्र से संबंधित) सभी कानून व्यक्तिगत दुकानों के लिए बनाए गए हैं। सभी लाइसेंस व्यक्तिगत स्टोर आधारित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top