जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भूकंप की कंपन महसूस होते ही लोग अपने घरों, दुकानों व अन्य इमारतों से बाहर निकल आए तथा काफी समय तक बाहर ही रहे। ————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
