
सिरसा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में कर्मचारियों ने बुधवार काे सिरसा के सिंचाई विभाग में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और अधीक्षक अभियंता को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के जिला प्रधान रमेश वर्मा ने कहा कि सरकार की रेशनेलाइजेशन रिपोर्ट कर्मचारियों व बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि इसके जरिए लगातार पद समाप्त किए जा रहे हैं। इससे न केवल वर्तमान कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि रेशनेलाइजेशन रिपोर्ट को तुरंत रद्द किया जाए, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाई जाए, खाली पदों पर स्थायी भर्ती की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, मेडिकल कैशलेस सुविधा लागू की जाए तथा एक्सग्रेशिया योजना में लगाई गई सभी शर्तों को वापस लिया जाए। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर यूनियन द्वारा 18 से 20 अगस्त तक प्रदेशभर में अधीक्षक अभियंता (बीएंडआर, पीएच, इरीगेशन) के माध्यम से एसीएस और ईआईसी को ज्ञापन सौंपे गए हैं। इसके बाद 6 सितंबर को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए बड़ा प्रदर्शन होगा और 13 सितंबर को मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों को वापस नहीं लिया, तो यूनियन राज्यव्यापी बड़े आंदोलन का आह्वान करेगी। इस अवसर पर राज्य संगठन सचिव निर्मल सिंह, महावीर बेनीवाल, प्रेम फौजी, महेंद्र शर्मा, अशोक पटवारी, मदन लाल, रमेश सैनी, ललित सोलंकी, शीशपाल सोलंकी, दरिया सिंह, राजकुमार आदि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
