HEADLINES

दिल्ली के दरियागंज इलाके में दाे मंजिला इमारत गिरी, तीन की माैत

नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के दरियागंज थाना क्षेत्र में साद्भावना पार्क से सटी सिटी वॉल के किनारे बनी एक इमारत अचानक ढह गई। हादसे में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ज़ुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचे और शवों को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल भेज दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीडीएमए सहित संबंधित नागरिक एजेंसियों को सूचित किया गया है।

फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है और मलबे में किसी और के दबे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने बताया कि तथ्यात्मक जांच के बाद इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दमकल व पुलिस के अनुसार बुधवार दाेपहर 12.14 बजे सूचना मिली कि साद्भावना पार्क से सटी सिटी वॉल के पास दाे मंजिला मकान गिर गया है। मामले की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस व दमकल की तीन गाड़ी पहुंची। पुलिस ने आसपास लाेगाें की मदद से मलबे से तीन लाेगाें काे बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाॅक्टराें ने तीनाें काे मृत घाेषित कर दिया।

————-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top