Uttar Pradesh

फैन लगाते समय करंट की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतका के घर पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के करजी ग्राम पंचायत के मजरा लौंदापर में बुधवार सुबह करंट लगने से विवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका मीरा (28) फर्राटा फैन लगा रही थी। इसी दौरान फैन में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से वह झुलस गई। परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति, इकलौते पुत्र शिवम, सास शांति और ससुर रामजी बियार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top