Uttrakhand

नशीली दवाओं का तस्कर व मेडिकल संचालक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस ने युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर को नशीली दवा बेचने वाले मेडिकल संचालक को भी धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कीं हैं।

जानकारी के मुताबिक मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में चैकिंग के दौरान पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 480 कैप्सूल डाईक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड टरमाडोल बरामद। इसके अधिक प्रयोग नशा करने के लिए किया जाता है। पूछताछ में आरोपित ने नशीली दवा को पुहाना भगवनापुर से लाना बताया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मेडिकल संचालक अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को भी गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्कर का नाम पता नईम पुत्र सलीम निवासी सालियर थाना गंगनहर रूड़की, हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाईक व मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top