धुबड़ी (असम), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिलांतर्गत गोलकगंज के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में दो व्यक्तियों के पास बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी द्वारा धमकी भरा संदेश भेजा गया है। मामले में पीड़ित गोलकगंज मंडल भाजपा के महासचिव और चेतना मंच के लखीमारी खंड के अध्यक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार, गोलकगंज मंडल भाजपा के महासचिव अमूल्य राय और सीमांत चेतना मंच के लखीमारी खंड के अध्यक्ष सुधीर सरकार के पास बांग्लादेश के कुख्यात आतंकवादी संगठन जमात-ए-इस्लाम का वॉइस मैसेज आया है। पुलिस ने बुधवार काे बताया कि दोनों ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एक गुप्त सूचना के आधार पर गोलकगंज पुलिस ने एक सेना जवान के निवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी में एक प्लास्टिक की पॉलिथीन के दो पैकटों में 500 रुपये के जाली नोट, तीन बांग्लादेशी सिम कार्ड, दो बांग्लादेश का झंडा और 28 पैकेट में 28 पत्र बरामद किए गए थे।
गोलकगंज पुलिस ने सेना जवान अली हुसैन के साथ उसके छोटे भाई इमान अली और एक ही गांव के शिक्षक जाहिर अली को पकड़कर थाना ले आई थी। साथ ही शिक्षक महब्बत अली को भी पकड़ा गया था।
सभी से डीआईजी (डब्ल्यूआर) विजयगिरि कुलीगाम और धुबड़ी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लीना दलै की टीम ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद गोलकगंज पुलिस ने सेना जवान और दो शिक्षकों को छोड़कर इमान अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बांग्लादेश से धमकी भरे संदेश के पीछे नकली नोट से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इस मामले को देखते हुए अमूल्य राय और सुधीर सरकार ने बीती रात गोलकगंज थाने में उक्त बांग्लादेशी नंबर (880-1719071927) के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
