जम्मू, 20 अगस्त हि.स.। भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने बुधवार को लोकसभा में तीन प्रमुख विधेयक पेश करने के केंद्र के फ़ैसले का स्वागत किया जिनमें गंभीर आपराधिक या भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे शीर्ष संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों को हटाने के प्रस्ताव भी शामिल हैं।
रैना ने कहा कि यह पहल देश में लोकतांत्रिक जवाबदेही को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसे प्रावधान लाए जा रहे हैं जो किसी मुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री को गंभीर आपराधिक या भ्रष्टाचार के आरोपों में पद से हटाने का अधिकार देंगे। यह स्वच्छ शासन सुनिश्चित करने के लिए एक क्रांतिकारी सुधार है।
इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए रैना ने कहा कि ये विधेयक सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल न केवल सत्ता के दुरुपयोग को रोकेगी बल्कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों का विश्वास भी बढ़ाएगी।
इन विधेयकों में एक संविधान संशोधन विधेयक केंद्र शासित प्रदेश अधिनियम 1963 में संशोधन विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 शामिल हैं जिन्हें आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
