
धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इससे पूर्व उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सद्भावना दिवस का मूल उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र अथवा सम्प्रदाय से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण की भावना से कार्य करते हुए समाज में शांति और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा दें। उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी प्रकार की हिंसा और भेदभाव का विरोध करेंगे तथा सदैव सौहार्द और एकता की राह पर चलेंगे।
इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न उपमंडल कार्यालयों में भी सद्भावना दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
