
जलपाईगुड़ी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के कृषि विपणन एवं भूमि सुधार राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना बुधवार को जिले के राजगंज ब्लॉक के बेलाकोवा कृषक बाजार और बटतला मार्केट हाट के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, जिला परिषद के सदस्य रणबीर मजूमदार सहित स्थानीय नेता मौजूद थे। मंत्री ने कृषक बाजार और बटतला मार्केट हाट के निरीक्षण के बाद स्थानीय कमेटी से बात की। मंत्री से मिलने के बाद हाट कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न मांगें रखी। मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि यहां कई विकास कार्यों की आवश्यकता है। जिम्मेदार अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए गए है। इनमें जल निकासी व्यवस्था, लगभग 10 हाई मास्ट लाइट लगवाना, कम्युनिटी शौचालयों का निर्माण और पुलिस चौकी का स्थानांतरण शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
