West Bengal

अभिषेक बनर्जी ने दिए संगठनात्मक फेरबदल के संकेत, नंदीग्राम पर होगी अलग बैठक

अभिषेक बनर्जी ने संगठनात्मक फेर बदल के दिए संकेत

कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संगठनात्मक स्तर पर बड़े फेरबदल के संकेत दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी बदलावों में “एक व्यक्ति, एक पद” की नीति को सख्ती से लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।

गौरतलब है कि अभिषेक ने मंगलवार को कोलकाता के कैमक स्ट्रीट स्थित पार्टी कार्यालय में तमलूक संगठनात्मक जिला नेतृत्व के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के नेताओं के साथ अलग बैठक आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि नंदीग्राम को लेकर अभिषेक की विशेष योजना है, क्योंकि 2021 के विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा 2024 तक इस क्षेत्र में भाजपा ने बढ़त बनाए रखी है।

विधानसभा चुनाव से पहले नंदीग्राम में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ को कमजोर करने के लिए अभिषेक एक ठोस रोडमैप तैयार कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नंदीग्राम में एक कोर टीम बनाई जा सकती है और किसी वरिष्ठ नेता को चुनावी रणनीति की विशेष जिम्मेदारी दी जा सकती है।

बैठक के दौरान तमलूक संगठनात्मक जिले की आंतरिक गुटबाजी भी सामने आई। जिला अध्यक्ष सुजीत राय और हल्दिया से विधायक तापसी मंडल ने आईएनटीटीयूसी के राज्य अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी व श्रमिक संगठन के कुछ हिस्सों पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, अन्य नेताओं ने इसमें समर्थन नहीं किया। ऋतब्रत ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि अगर शिकायत है तो सबूत प्रस्तुत किए जाएं।

अभिषेक बनर्जी ने साफ किया कि आने वाले संगठनात्मक फेरबदल में कोई भी नेता एक से अधिक पद पर नहीं रहेगा। ब्लॉक और पंचायत समिति अध्यक्ष जैसे पद अब एक ही व्यक्ति के पास नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को युवा संगठन से हटाकर मुख्य संगठन में काम करना होगा।

बैठक में काकली घोष दस्तिदार, ज्योतिप्रिय मल्लिक, सुजीत बसु, सब्यसाची दत्त, रथीन घोष और चिरंजीत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अभिषेक ने वरिष्ठ नेताओं से भी अलग से चर्चा की और उनके अनुभव को संगठन में महत्वपूर्ण बताते हुए नव-प्रवेशी और वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल पर जोर दिया।

बुधवार को अभिषेक कृष्णनगर और रानाघाट संगठनात्मक जिलों के साथ बैठक करेंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top