Assam

मोरीगांव जिला जेल से फिर पॉक्सो मामले के दो कैदी फरार

असमः मोरीगांव जिला जेल से फरार कैदियों की फाइल फोटो

मोरीगांव (असम), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक बार फिर से मोरीगांव जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक जेल पहुंचकर जांच आरंभ की। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे घटना के संबंध में जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के धर-पकड़ के लिए अभियान तेज किया गया है।

जेल से भागने वाले अपराधियों की पहचान जियारुल इस्लाम और सुभ्रत सरकार के रूप में की गयी है। जियारुल इस्लाम पहले भी जेल भाग चुका था लेकिन फिर से पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। सुभ्रत और जियारुल दोनों पॉक्सो मामले में कारावास में हैं। वर्तमान में मोरीगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच शुरू की गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 11 अक्टूबर की रात लूंगी, कम्बल का उपयोग करके पांच अपराधियों ने भागने की योजना बनाई थी। जियारुल इस्लाम पॉक्सो मामले में 20 और जेल से भागने के अपराध में 5 साल, कुल मिलाकर 25 साल की सजा भुगत रहा है, जबकि सुभ्रत पॉक्सो मामले में 20 साल की सजा काट रहा है।—————————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top