शिलांग, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेघालय में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में लाखाें रुपए की नशीली सामग्री जब्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व जयंतिया हिल्स पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लुम्चुंग में एक नाइट सुपर बस में संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीली सामग्री जब्त की।
पूर्व जयंतिया हिल्स जिला पुलिस ने बुधवार काे बताया कि सिलचर से शिलांग की दिशा में मेघालय परिवहन की नाइट सुपर बस में बीती रात तलाशी चलाते हुए पुलिस ने 10.35 किलो गांजा, 2,736 नशीली ट्रैमाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल और 6,000 नाइट्राजेपाम टैबलेट के साथ दो मोबाइल फोन जब्त किए।
पूर्व जयंतिया हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जब्त की गई नशीली सामग्री की बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपए आंकी गयी है। इन प्रतिबंधित सामग्रियों को सिलचर से शिलांग तक आपूर्ति की दो तस्करों ने योजना बनाई थी।
पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान असम के कछार जिलांतर्गत काटीगोरा विधानसभा के सुंदरी तृतीय खंड निवासी अमल नाथ और त्रिपुरा के कमलपुर के बामुनछोरा गांव निवासी राधिका रंजन दास के रूप में की गयी है। गिरफ्तार किए गए तस्कर पूर्वोत्तर के एक बड़े आपराधिक सिंडिकेट का सदस्य होने की पुलिस ने आशंका जतायी है। फिलहाल दोनों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। ———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
