Assam

योगीघोपा अंतरदेशीय जल परिवहन विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान जारी

बंगाईगांव (असम), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के योगीघोपा इलाके में बुधवार काे दूसरे दिन भी सरकारी और वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि अतिक्रमण हटाओ अभियान योगीघोपा अंतरदेशीय जल परिवहन विभाग की भूमि से अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किया गया है।

असम सरकार द्वारा पूरे राज्य में सरकारी और वन भूमि से अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक एक लाख बीघा से अधिक भूमि को खाली कराया गया है। इसी कड़ी में योगीघोपा जल परिवहन विभाग के बंदरगाह को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए अभियान आरंभ किया गया।

भारी संख्या में पुलिस बल, केंद्रीय अर्ध सैनिक बल एवं जिला प्रशासन के अधिकारी बुल्डोजर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थायी और अस्थायी निर्माण को हटाने की प्रक्रिया आरंभ की। ज्ञात हो कि, जिला प्रशासन द्वारा पहले ही इलाके में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को नोटिस जारी किया था। नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद आज कार्रवाई शुरू की गयी।

उल्लेखनीय है कि, योगीघोपा तिनाली बजार और योगीघोपा थाना के सामने स्थित लगभग 200 व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं आवासों को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान आरंभ किया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल के चलते किसी भी तरह का कोई भी विरोध देखने को नहीं मिला है।———————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top