WORLD

बलोचिस्तान में पाकिस्तान की संघीय सरकार समर्थित चार लोगों की हत्या

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में लोग स्वतंत्रता की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। संघीय सरकार ने आजादी आंदोलन को कुचलने के लिए प्रांत में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। फोटो- द बलोचिस्तान पोस्ट

क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलोचिस्तान प्रांत के पंजगुर में ‘पाकिस्तान की संघीय समर्थित’ समूह पर सशस्त्र हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यह हमला सोमवार देररात पंजगुर के सोर्डो इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक घर पर किया। हमले में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। द बलोचिस्तान पोस्ट ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

द बलोचिस्तान पोस्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान गुलाम सरवर के बेटे इस्लाम और निजाम (दोनों गेचक, सोर्डो निवासी), हबीबुल्लाह पुत्र शाह मोहम्मद (ग्रेशा, खुजदार निवासी) और अली अहमद (क्वेटा निवासी) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मारे गए लोग पाकिस्तान की संघीय समर्थक समर्थित सशस्त्र समूह से जुड़े थे। ऐसे लोगों को इलाके में डेथ स्क्वाड कहा जाता है।इन समूहों पर जबरन गायब करने, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या करने, मादक पदार्थों की तस्करी व फिरौती के लिए अपहरण जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

इस हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अतीत में ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी अक्सर बलोच स्वतंत्रता समर्थक सशस्त्र समूहों ने ली है। बलोचिस्तान में आजादी समर्थकों की आवाज को दबाने के लिए पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top