Assam

पांच करोड़ की याबा टैबलेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

असमः श्रीभूमि में मादक पदार्थ याबा टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार दो ड्रग्स तस्कर

श्रीभूमि (असम), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में मादक पदार्थ के विरूद्ध असम पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने अभियान चलाते हुए 5 करोड़ रुपये मूल्य के याबा टैबलेट्स बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर श्रीभूमि जिले की पुलिस ने अभियान चलाते हुए लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली याबा टैबलेट्स बरामद की हैं। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि पुलिस ने श्रीभूमि के पुवामारा बाईपास के पास मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाते हुए लगभग 24,900 याबा टैबलेट बरामद की, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार दोनों ड्रग्स तस्करों से आगे की पुलिस पूछताछ कर रही है।—————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top