Assam

लव जिहाद की शिकार किशोरी रंगिया से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

कामरूप (असम), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । लव जिहाद की शिकार असम के लखीमपुर जिला के नारायणपुर के हावाजान निवासी एक किशोरी को रंगिया से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कइंया क्षेत्र के धूहिर निवासी नबीदूल इस्लाम के रूप में की गयी है।

पुलिस के अनुसार हावाजान निवासी एक नाबालिक किशोर बीते सोमवार को अचानक लापता हो गयी। किशोरी के परिजनों ने धलपुर पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी। तलाश के दौरान किशोरी के रंगिया में होने की सूचना पर रंगिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपित युवक नबीदूल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top