लखीमपुर (असम), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलापथार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामनी सीसी तोंगानी गांव पंचायत के रांगकप चापरी गांव में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। अचानक अज्ञात कारण से लगी इस आग में ग्रामीण बदिनाथ दलै का घर पूरी तरह जल गया।
आग की चपेट में आकर पीड़ित परिवार के तीन मकान जलकर राख हो गए। घर में रखे सभी सामान, कीमती कागजात और फर्नीचर भी आग में खाक हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
इस हादसे से पूरे गांव में दहशत और अफरातफरी का माहौल है। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग मिसिंग स्वायत्त परिषद और क्षेत्रीय संगठनों — टीएमपीके, एमएमके और टीएमएमके सिलापथार जिला एवं क्षेत्रीय समिति ने की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
