
राजगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करेड़ी गांव में रहने वाली मुस्कान गौड़ आईटीआई का कोर्स करने के बाद मारुति सुजुकी कंपनी में नौकरी कर रही है और अब वह प्रतिमाह 29 हजार रुपये कमा रही है, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण अच्छे तरीके से हो रहा है। ऐसे में मुस्कान ने मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।
ग्राम करेड़ी निवासी मुस्कान गौड़ ने मंगलवार को बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है साथ ही उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। मुस्कान ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई राजगढ़ में एडमिशन लिया और आईटीआई के फिटर का प्रशिक्षण प्राप्त किया, उसके बाद मारुति सुजुकी गुरुग्राम हरियाणा में इंटरव्यू के माध्यम से उसका चयन हुआ। अब वह कंपनी में कार्य कर प्रतिमाह 29 हजार रुपए सैलरी प्राप्त कर रही है, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो रहा है साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है, इसके लिए मुस्कान गौड़ ने मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
